NZ vs IND 4th T20: सुपर ओवर में 5 गेंद में ही जीत हार का हो गया इस तरह फैसला

Update: 2020-01-31 10:45 GMT

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड-भारत के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज वेलिंगटन के मैदान पर खेला जा रहा। वेलिंग्टन के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टी-20 में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। लगातार विकेटों के पतझड़ के बीच छठे नंबर पर उतरे मनीष पांडे ने जुझारू नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को 165/8 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन न्यूजीलैंड फिर एक बार मैच को टाई कराने में सफल रहा ।आखिरी गेंद में दो रन चाहिए थे, आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल सैंटनर हुए रनआउट, न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर बनाए 165 रन। 

 सुपर ओवर में भारत की ओर से सटीफर्ट और कॉलिन मनरो आए हैं. क्रीज पर होंगे मनरो वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सुपरओवर लेकर आये। 

बुमराह की पहली गेंद और आए केवल दो रन। 

बुमराह की दूसरी गेंद पर मनरो ने चौका लगाया. अब तक 6 रन बन चुके हैं।

बुमराह की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने छोड़ा मनरो का कैच और आए दो रन।

बुमराह की चौथी गेंद और इस बार शिवम दुबे ने सटीफर्ट का कैच लपका और कोई रन नहीं आया।

बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद जिस पर मनरो ने चौका लगाया. अब तक ओवर में आए 12 रन।

बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं आया और भारत को जीत के लिए 13 रन चाहिए।

भारत को सुपर ओवर में बनाने होंगे 13 रन

टिम साउदी न्यूजीलैंड की ओर से सुपरओवर डालेंगे वहीं भारत की ओर से विराट कोहली और के एल राहुल बल्लेबाजी करेंगे. स्ट्राइक पर रहेंगे के एल राहुल

साउदी की पहली गेंद और के एल राहुल ने छक्का लगाया, भारत को पांच गेंदों में आठ रन चाहिए।

साउदी की दूसरी गेंद, इस बार राहुल ने चौका लगाया. अब भारत को जीत के लिए चार गेंदों में चार रन चाहिए।

साउदी की तीसरी गेंद और उन्होंने स्कॉट को कैच थमाया और आउट हुए।

संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं, एक और विकेट गिरने का मतलब है भारत की हार।

साउदी की चौथी गेंद और कोहली ने शॉट खेला और भागकर दो रन लिए, अब दो गेंदों में दो रन चाहिए।

पांचवी गेंद पर कोहली ने चौका लगाया और भारत को जीत दिलाई।



 


Tags:    

Similar News