NZvsIND टी-20: जानिए कब, कहां और कैसे देखें इंडिया और न्यूजीलैंड का चौथा टी-20 मैच

Update: 2020-01-31 05:11 GMT

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड-भारत के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज फतह कर चुकी है। अब वह क्लीन स्वीप करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी। तीसरा मैच बेहद ही रोमांचक अंदाज में खत्म में हुआ। भारत ने सुपर ओर में मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। कीवी टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी, ताकी उसका मनोबल बना रहा। आज भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए नजर डालते हैं कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथै टी-20 मैच-

कब और कहां खेला जाना है मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार (31 जनवरी) को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?

मैच शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 12.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (www.hotstar.com) पर देख सकते हैं।

टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग XI

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कुगेलजिन।

Tags:    

Similar News