CricketWorldCup2019: केदार जाधव की जगह किया जा सकता है ऋषभ पंत का चयन, इंग्लैंड से है पुरानी दुश्मनी

Update: 2019-05-09 12:11 GMT

आईपीएल के 12वें सत्र में चेनई सुपर किंग्स की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए भारतीय ऑल राउंडर केदार जाधव चोटिल हो गए. आपको बता दें कि केदार जाधव वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में शामिल हैं उनके चोटिल होने से कप्तान विराट कोहली कि मुश्किलें बढ़ गई हैं.  ऐसे में उनके स्थान पर खेलने के लिए सबसे पक्की दावेदारी ऋषभ पंत की मानी जा रही है. 


इंग्लैंड से है ऋषभ की पुरानी दुश्मनी 

ऋषभ पंत अभी रिज़र्व कैटेगरी में हैं. इस विस्फोटक बल्लेबाज में रनों की गति को तेजी से आगे बढ़ाने की ताकत है. केदार जाधव के स्थान पर पंत सबसे मजबूत विकल्प के रूप में नजर आते हैं. बता दें कि यह विश्व कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जा रहा है और ऋषभ पंत की इंग्लैंड से पुरानी दुश्मनी भी है. पिछले दौरे पर टेस्ट में पंत के लगातार कैच छोड़ने के बाद ही पंत के करियर का ग्राफ नीचे गिरने लगा था. हालांकि इसी सीरीज में उन्होंने टेस्ट करियर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 159* इसी टीम के खिलाफ बनाया था.

Tags:    

Similar News