रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनैशनल करियर में 8000 रन पूरे किए, तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर बने

रोहित ऐसा करने वाले नौवें भारतीय और ओवरऑल 30वें क्रिकेटर हैं।

Update: 2019-03-13 15:25 GMT

नई दिल्ली : भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पांचवें और निर्णायक वनडे में बुधवार को एक उपलब्धि हासिल की। फिरोजशाह कोटला मैदान में जैसे ही इस मैच में उन्होंने अपने 46 रन पूरे किए, वह वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। वह ऐसा करने वाले नौवें भारतीय और ओवरऑल 30वें क्रिकेटर हैं।

रोहित ने यह उपलब्धि वनडे करियर की 200वीं पारी में हासिल की। रोहित सबसे तेज 8000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरा करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बने हैं। पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी 200 पारियों में वनडे इंटरनैशनल करियर में 8000 रन पूरे किए। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने 175 वनडे पारियों में 8000 रन पूरे किए। उनके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डि विलियर्स का नाम आता है जिन्होंने 182 पारियों में वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 8000 रन पूरे किए।



31 साल के रोहित के अलावा विराट, गांगुली, दिग्गज सचिन तेंडुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी यह मुकाम हासिल किया है। रोहित मोहाली में खेले गए पिछले वनडे में शतक से मात्र 5 रन से चूक गए थे।

रोहित ने दिल्ली वनडे में 56 रन की पारी खेली। उन्होंने 89 गेंदों पर 4 चौके लगाए और वनडे करियर का 41वां अर्धशतक जड़ा। वह टीम के पांचवें विकेट के रूप में 132 के स्कोर पर पविलियन लौटे। उन्हें एडम जम्पा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट किया। 

Similar News