पहले टी-20 में श्रीलंका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया।

Update: 2018-03-07 03:06 GMT
नई दिल्ली : निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 9 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
- कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से हमने सम्मानजनक स्कोर बनाया था, जिसकी रक्षा की जा सकती थी। यहां का विकेट फ्लैट था। मेरे ख्याल से हमें अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरुरत थी। फिर भी हमारा स्कोर अच्छा था, लेकिन श्रीलंका ने जिस तरह शुरुआत की वो लाजवाब थी।'
-रोहित ने आगे कहा, 'श्रीलंका को जीत का श्रेय देना होगा। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजों ने सभी चीजें अपनाई, लेकिन कई बार आपको इसका फल नहीं मिलता जैसा आप चाहते हैं।'
- टीम के गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे ख्याल से हमारा गेंदबाजी आक्रमण पर्याप्त अनुभवी है। कुछ नए खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन वह सभी अपने प्रदर्शन के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है।'
- रोहित ने कहा, 'हमने अपनी योजनाओं का ढंग से इस्तेमाल नहीं किया। मगर हमें अपनी गलतियों से सबक सीखने को मिला है। इस तरह के विकेट पर आपको बल्लेबाजों से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद होती है।' टीम इंडिया को मजबूत मानते हुए रोहित ने कहा, 'हम भाग्यशाली हैं कि बल्लेबाजी में गहराई है। हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर्स भी हैं। उम्मीद है कि हम दमदार वापसी करेंगे।'

Similar News