175 KM की रफ्तार से गेंद फेंक इस गेंदबाज ने मचाई सनसनी! अब सच आया सामने

Update: 2020-01-21 04:17 GMT

रविवार को किम्बरली के डायमंड ओवल मैदान में खेले गए अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में जीत तो मिली भारतीय टीम को लेकिन उस मैदान पर सबका दिल जीता श्रीलंका के युवा गेंदबाज माथेशा पथिराना ने जिन्होंने गेंदबाजी में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे तोड़ना लगभग असंभव ही है. जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं क्योंकि 17 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज माथेशा पथिराना ने अपने जीवन की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी जिसकी स्पीड स्कोर बोर्ड पर देखकर लोग भी अचंभे में पड़ गए.

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना उस समय चर्चा में आ गए जब उन्होंने साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप में भारत के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह गेंद उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल को फेंकी जो वाइड थी. बाद में यह पता चला कि गेंद की स्पीड दर्ज करने वाली मशीन (Speed-gun) में कुछ गड़बड़ी थी, जिसके कारण मशीन ने शुरुआत में गेंद की तेजी 175 किलोमीटर प्रति घंटे बताई.



क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी. अगर पाथिराना वाकई 175 KPH की रफ्तार से गेंद फेंकते तो यह रिकॉर्ड बन जाता.

भारत ने हालांकि इस मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा अंडर-19 विश्व कप की विजयी शुरुआत की. 

Tags:    

Similar News