BCCI ने वर्ल्‍ड कप 2019 को लेकर खेला बड़ा दांव, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

हम यहां आपको अब तक वर्ल्‍ड कप के दंगल में उतरने वाली भारतीय टीमों के बारे में खास जानकारी दे रहे हैं.

Update: 2019-04-21 05:47 GMT

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने इंग्‍लैंड में शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्‍तानी विराट कोहली के पास है तो रोहित शर्मा डिप्‍टी का काम संभालेंगे. लेकिन हम यहां आपको अब तक वर्ल्‍ड कप के दंगल में उतरने वाली भारतीय टीमों के बारे में खास जानकारी दे रहे हैं.

हाल ही में बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड कप के लिए 15 खिलाड़ि‍यों का ऐलान किया है. हालांकि टीम में विजय शंकर और दिनेश कार्तिक को क्रमश: अंबाती रायडू और रिषभ पंत पर वरीयता दिए जाने के कारण जमकर बवाल मचा है. इसके अलावा इस टीम में रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को भी जगह मिली है. वैसे तमाम उलझनों के बावजूद उम्‍मीद है कि 'विराट सेना' इस बार चैंपियन बनने का दम रखती है. 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के लिए चुनी गई भारतीय टीम की औसत उम्र 29.5 साल है और यह इस महाकुंभ में अब तक उतरने वाली भारत की सबसे उम्रदाराज टीम है. कप्‍तान कोहली 30 साल के हैं. वहीं, 37 साल के धोनी इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं तो कुलदीप यादव (24) सबसे युवा हैं.




 1992 वर्ल्‍ड कप में भारत की सबसे कम उम्र की टीम उतरी थी. ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में हुए इस वर्ल्‍ड कप में उतरने वाली भारतीय टीम की औसत उम्र 25.4 साथ थी. जबकि उस वक्‍त कप्‍तान अजहरुद्दीन 29 साल और 14 दिन के थे. इसके अलावा टीम में सचिन तेंदुलकर (18), विनोद कांबली (20), अजय जडेजा (21), जवागल श्रीनाथ (22) और प्रवीन आमरे (23) के युवाओं के साथ कपिल देव (33), के श्रीकांत (32) और किरन मोरे (29) आदि को जगह मिली थी.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में जानी वाली टीम से पहले धोनी की कप्‍तानी में चैंपियन बनने वाली 2011 वाली टीम की औसत उम्र 28.3 साल थी. इस टीम में 37 साल के सचिन तेंदुलकर सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे, जो कि 1992 वर्ल्‍ड कप में सबसे युवा के तौर पर शामिल हुए थे.

क्रिकेट की दुनिया में भारत का डंका बजाने वाली कपिल देव की 1983 वर्ल्‍ड चैंपियन टीम की औसत उम्र 27.1 साल थी. उस टीम में सुनील गावस्‍कर (33) सबसे बड़े खिलाड़ी थे तो टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्‍त्री तब सिर्फ 21 साल के थे.

भारत ने 1983 और 2011 वर्ल्‍ड कप जीतने के अलावा 2003 में फाइनल तक का सफर तय किया है. सौरव गांगुली के नेतृत्‍व में मैदान में उतरी इस टीम की औसत उम्र 25.8 साल थी, जो कि अजहर की टीम के बाद सबसे युवा है. इस टीम में 17 साल के पार्थिव पटेल की हर कोई चर्चा कर रहा था. वह वर्ल्‍ड कप में भारत के लिए उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं.

Tags:    

Similar News