कोहली के शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया , फैन्स हुए निराश

Update: 2018-10-27 16:03 GMT

पुणे : शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में भारत को 43 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के वनडे मैच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरा वनडे टाई हो गया था. पुणे के भारत क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन विराट कोहली (107) की शानदार पारी के बाद भारतीय टीम 240 रन बनाकर ढेर हो गई. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 43 रनों से जीत लिया. 


कप्तान कोहली ने खेली शानदार शतकीय पारी

जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के बल्ले ने एक बार फिर रन उगले। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में लगातार तीसरी शतकीय पारी खेली। वह वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं। रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कोहली ने 119 गेंदों में 107 रन बनाए।

Similar News