World Cup IND vs SA Live : दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर कैसे झेली भारतीय गेंदबाजों को

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Update: 2019-06-05 13:48 GMT

लंदन। । विश्व कप-2019 में आज भारत का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से साउथैम्पटन द रोज बाउल में भारतीय समयानुसार अपराहन 03.00 बजे में होगा। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की शरुआत अच्छी नही रही और 11 रन पर पहला झटका हाशिम अमला (6) के रुप में लगा। तो 24 रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (10) का दूसरा विकेट गिरा। ये दोनों विकेट बुमराह ने लिये। इसके बाद टीम दवाब में आ गई। फिर भी डु प्लेसिस(38) और रासी वैन डेर डुसैन(22) ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे। कि ये दोनो चाहर की बॉल को समझ नही सके और बॉल स्टंप पर जा लगी। ज्यां पॉल ड्यूमिनी को (3) कुलदीप यादव अपना शिकार बनाने में सफल रहे।

22.6 ओवर में कुलदीप यादव ने जेपी डुमिनी को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। महज 89 रन के स्कोर द. अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहां से मिलर और फेहुलकवायो ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 35.3 ओवर में चहल ने डेविड मिलर (31) को खुद की गेंद पर कैच लपकते हुए पवेलियन भेजा। ६ विकेट के लिए मिलर और फेहुलकवायो के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 39.3 ओवर में चहल ने एंडिले फेहुलकवायो को स्टंप आउट कराया। फेहुलकवायो ने 61 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए। कुमार ने क्रिस मॉरिस (42) को कोहली के हाथों कैच आउट कराया, जबकि नौवां विकेट ताहिर के रूप में गिरा। वहीं, कागिसो रबाडा 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

आपको बताते है किस ओवर में कितने रन पर विकेट गिरे: 11-1 (हाशिम अमला, 3.2), 24-2 (क्विंटन डी कॉक, 5.5), 78-3 (रासी वैन डेर डूसन, 19.1), 80-4 (फाफ डु प्लेसिस, 19.6), 89-5 (जीन-) पॉल ड्यूमिनी, 22.6), 135-6 (डेविड मिलर, 35.3), 158-7 (एंडिले फेहलुकवेओ, 39.3), 224-8 (क्रिस मॉरिस, 49.2), 227-9 (इमरान ताहिर, 49.6)

भारतीय गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार ,जशप्रीत बुमराह ने दस दस ओवर में दो दो विकेट लिए।

युजर्वेद्र चहर ने 10 ओवर 51 रन देकर में 4 विकेट लिये। और केदार 4 ओवर और हार्दिक पाडया ने 6 ओवर किये लेकिन एक भी विकेट नही लिये। 

Tags:    

Similar News