टीम इंडिया के आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के पिता का निधन, कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक संदेश

71 साल की उम्र में उनके पिता हिमांशु पंड्या ने आखिरी सांस ली.

Update: 2021-01-16 07:53 GMT

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के लिए शनिवार का दिन बुरी खबर लेकर आया. दोनों ने अपने पिता को खो दिया.71 साल की उम्र में उनके पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya) ने आखिरी सांस ली. जैसे ही क्रुणाल पंड्या को इस बारे में पता चला तो वह बडौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी छोड़कर मुंबई लौट गए हैं. वहीं हार्दिक भी मुंबई से वडोदरा के लिए निकल गए हैं. इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा कि इस खबर से उनका दिल टूट गया है.

कोहली ने लिखा भावुक सन्देश 

विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन के बारे में बहुत दुख हुआ है. उन्होंने लिखा, 'क्रुणाल और हार्दिक के पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ. मैं उनसे मिला हूं और जब भी बात की वह हमेशा ही खुशमिजाज रहते थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. क्रुणाल और हार्दिक हिम्मत रखो.'

पूर्व भारतीय बल्लेबाज इरफान पठान ने कहा, 'मुझे याद है कि मैं पहली बार अंकल से मोतीबाग में मिला था. वह हमेशा से ही अपने बच्चों को अच्छा क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की क्षमता दे.'

हार्दिक-क्रुणाल के करियर में निभाया अहम रोल

हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का अहम योगदान रहा. उन्होंने आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद पैसे जुटाकर अपने दोनों बेटों को किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में भेजा था. खुद हार्दिक भी अपने पिता के योगदान को लेकर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर चुके हैं.

Tags:    

Similar News