पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल के पिता का निधन

Update: 2021-09-26 09:21 GMT

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के पिता का रविवार को निधन हो गया. पार्थिव ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. पार्थिव के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल 2019 से ही ब्रेन हेमरेज से जंग लड़ रहे थे.

पार्थिव ने ट्वीट किया, 'अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरे पिता श्री अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखें. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

पिछला दो साल पार्थिव पटेल के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. 2019 में पार्थिव ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी. पार्थिव उस समय आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा थे. पार्थिव ने ट्वीट कर कहा था कि उनके पिता ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हैं.

आईपीएल 2019 में पार्थिव आरसीबी के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उस सीजन कुल 373 रन बनाए थे. आरसीबी के अलावा पार्थिव ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) का भी प्रतिनिधित्व किया है. 139 आईपीएल मैचों में पार्थिव के नाम 22.60 की औसत से 2848 रन दर्ज हैं.

पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट और 38 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में पार्थिव के नाम 934, जबकि वनडे में उनके नाम 736 रन दर्ज है. पार्थिव ने दो टी20 इंटरनेशनल मैचों भी हिस्सा लिया. टेस्ट में उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए.

पार्थिव पटेल ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 17 साल 152 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर रहे.

टेस्ट क्रिकेट: 5 सबसे युवा विकेटकीपर

पार्थिव पटेल (भारत), 17 साल 152 दिन

हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान), 17 साल 300 दिन

तेतेंदा ताइबू (जिम्बाब्वे), 18 साल 66 दिन

इकराम अलीखिल (अफगानिस्तान), 18 साल 167 दिन

असंका गुरुसिंघे (श्रीलंका), 19 साल 52 दिन

2020 में पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पार्थिव ने बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी की शुरुआत की. आईपीएल 2021 में भी वह कमेंट्री करते दिखे हैं.

Tags:    

Similar News