Happy Birthday Dada: पढ़िए- 'दादा' की दादागिरी वाली दस बातें
पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली 8 जुलाई को 51वां बर्थडे मना रहे हैं.;
Happy Birthday Dada : पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली 8 जुलाई को 51वां बर्थडे मना रहे हैं. गांगुली ने अपने खेलने के दिनों में खूब दौलत और शोहरत कमाई, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी उनकी दौलत में कमी नहीं आई बल्कि और बढ़ती चली गई है. वह आज भी भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार हैं. तो आइए इस Sourav Ganguly के जन्मदिन के खास मौके पर आज दादा की दस दादागिरी वाली बातें शेयर कर रहे हैं.
लॉर्ड्स की बालकनी पर अपनी शर्ट लहराई
13 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज़ के फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ. दोनों टीमों ने क्रिकेट के मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया, लेकिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की शानदार पारियों की बदौलत भारत विजयी हुआ. जब जहीर खान ने विजयी रन मारा, तो तत्कालीन भारतीय कप्तान गांगुली ने अपनी जर्सी उतार दी और पूरे उत्साह के साथ उसे लहराना शुरू कर दिया. यह आइकोनिक क्षण भारतीय क्रिकेट के कहानियो का हिस्सा बन गया. सौरव गांगुली ने ये इंग्लैंड के खिलाड़ी एन्ड्रू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था, जिसने उससे ठीक पहले भारत में वनडे सीरीज जीतने पर जर्सी उतारी थी।
पानी पिलाने से कर दिया इनकार
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े कप्तान के रूप में पहचान बनाने वाले सौरव गांगुली को साल 1992 मेंऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहली बार मौका मिला। यहां सौरव गांगुली को मैच में 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह मिली। जहां मैच में ड्रिंग्स ब्रैक के दौरान उन्हें पानी पिलाने को कहा गया तो गांगुली ने इनकार कर दिया। उन्होंने ये तक कह दिया कि मैं यहां खेलने आया हूं, पानी पिलाने नहीं। इस रवैये से टीम मैनेजमेंट काफी नाराज हुआ जिसके बाद गांगुली की 4 साल तक टीम में जगह नहीं बन सकी।
पिच से नाराज होने पर मैच को ही छोड़ा
सौरव गांगुली जो कहते थे, वो होना चाहिए था ऐसी धारणा रखते थे। ऐसा उन्होंने अपने करियर में कई बार किया। इसी तरह से साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर थी। सौरव गांगुली ने नागपुर टेस्ट के लिए स्पिन ट्रेक विकेट की मांग की थी। लेकिन पिच क्यूरेटर ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो गांगुली ने मैच के अंत में खेलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने टीम की कमान संभाली।
दिग्गज कप्तानों को करवाते थे टॉस के लिए इंतजार
सौरव गांगुली का दूसरा नाम ही दादा था, तो वहीं उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान दादागिरी का खास नमूना पेश किया। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उन्होंने कप्तानी के दौरान दिखाया जब वो विरोधी टीम के कप्तान को टॉस के लिए इंतजार करवाते थे। भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने एक बार खुलासा किया था कि दादा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ को टॉस के लिए काफी इंतजार करवाया था, तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने तो इस बारे में शिकायत तक की थी।
काउंटी में साथी खिलाड़ियों पर आदेश देने का आरोप
सौरव गांगुली की दादागिरी ना केवल भारतीय टीम या भारत में सीमित रही बल्कि वो काउंटी क्रिकेट में भी इसी जोश से खेले। काउंटी क्रिकेट में सौरव गांगुली लंकाशायर की टीम से खेला करते थे। साल 2000 में काउंटी क्रिकेट के दौरान सौरव गांगुली पर अपने साथी खिलाड़ियों को आदेश देने के आरोप लगे। उन्होंने उस दौरान एक साथी खिलाड़ी से अपना स्वेटर देकर मैदान से बाहर भेजा तो अपना किट बैग भी उठवाते थे। इसी कारण से एन्ड्रू फ्लिंटॉफ ने दादा को लेकर कहा था कि वो अपने आपको प्रिंस चार्ल्स समझते हैं।
डेब्यू टेस्ट में जड़ दिया था शतक
गांगुली ने 1999 में भारत के लिए डेब्यू टेस्ट खेला था, वो भी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान लॉर्ड्स में, उन्होंने उस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ कर इतिहास रच डाला था. वो ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.
20 से ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले पहले कप्तान
बता दें कि गांगुली भारत के ऐसे पहले टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने 20 से ज्यादा मैचों में भारत को जीत दिलाई है, दादा की अगुआई में भारत ने 21 टेस्ट मैच जीते हैं, बाद में ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धौनी द्वारा तोड़ दिया गया.
वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
सौरव गांगुली सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे जिन्हें बाद में विराट कोहली ने तोड़ दिया. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी चौथे स्थान पर हैं.
नॉक आउट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
सौरव गांगुली भारत की तरफ से विश्व कप के नॉक आउट मैच में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर हैं. हांलाकि बाद में ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बराबरी कर ली थी
10000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लेने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज
सौरव गांगुली उन 5 क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट में 10000 रन, 100 विकेट और 100 कैच पकड़े हैं