IND vs SA T20: जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेगा ये गेंदबाज, BCCI ने कर दिया ऐलान

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.;

Update: 2022-09-30 04:40 GMT

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. शुक्रवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए सिराज उपलब्ध रहेंगे.

मौजूदा सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा. बुमराह का स्थान लेने के लिए मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज रेस में थे.

आखिरकार चयनकर्ताओं ने सिराज को तरजीह दी. तेज गेंदबाज सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वह लय में दिखाई दिए हैं. सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वह अपने प्रदर्शन से छा गए थे. सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.


मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.

टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 31.07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.

Tags:    

Similar News