भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा

Update: 2018-09-20 04:17 GMT

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा 52 और शिखर धवन 46 के अलावा दिनेष कार्तिक 31 और अंबाती रायडू 31 की मदद से भारत मात्र 29 ओवर में ही जीत गया . भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की . पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में ही ढेर हो गयी . पाक के लिए बाबर आजम ने 47 , शोएब मालिक ने 43 , फहीम अशरफ ने 21 और मोहम्मद आमिर ने नाबाद 18 रन बनाये . भारतीय गेंदबाज़ों में भुवि और जाधव ने 3-3 विकेट लिए जबकि बुमराह ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया . 


दो बार की चैम्पियन पाकिस्तान ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन रन के स्कोर पर ही इमाम उल हक (2) और फखर जमान (0) को आउट कर पाकिस्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया.

Similar News