Asian Games : भारत के 25 पदक हुए पूरे
18वें एशियाई खेलों के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया. दो बड़े उलटफेर भी देखने को मिले. महिला कबड्डी के फाइनल में भारत को हार मिली. स्टार बैडमिंट खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में हार कर बाहर हुए.;
नई दिल्ली : 18वें एशियाई गेम्स में कहते दिन भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया . भारतीय खिलाडियों ने छठे दिन 2 स्वर्ण ,1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ के साथ कुल 7 पदक जीते .लेकिन भारतीय महिला कब्बडी टीम को 'गोल्ड मेडल' मुकाबले में ईरान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इसके अलावा एक बड़ा उलटफेर बैडमिंटन में देखने को मिला. भारत के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को पहले ही दौर में हांग कांग के खिलाड़ी विंग की विंसेंट से हारकर बाहर होना पड़ा.
भारत के पास कुल 25 पदक हैं और भारत पदकतालिका में 8वें स्थान पर है .