INDvsPAK AsiaCup2018 : भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

Update: 2018-09-24 01:55 GMT

दोस्तों कल शाम  भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ रोमांचक मैच एकतरफा ही रहा शुरू से ही भारत ने पाकिस्तान पर प्रेशर बना कर रखा . भारत के गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों को पस्त किया. पाकिस्तान 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 237 रन ही बना पाया . 


दूसरी ओर भारत के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 39.3 में मैच जीत लिया . मैच के दौरान हमने शिखर धवन (114) की शानदार पारी देखी और उसके बाद रोहित ने भी शतक लगाया . दोनों ओपनर्स के बीच 208 रनो की शानदार साझेदारी की . और मैच में एकतरफा जीत दिलाई . अम्बात रायडू ने 12 रन बनाये . 

Similar News