T20 World Cup : IND vs ZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, 71 रनों से जीता मैच

सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

Update: 2022-11-06 11:15 GMT

IND vs ZIM T20 World Cup 2022 LIVE Score : टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया है। भारत बनाम जिम्बाब्वे के मैच से पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर चुकी है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर यह मुकाबला खेला गया।

LIVE MATCH UPDTAE -

T20 World Cup : IND vs ZIM : भारत ने जिम्बाब्वे को हराया, 71 रनों से जीता मैच10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 59/5

9 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 47/5

जिम्बाब्वे के लिए चीज़ें लगातार खराब होती जा रही हैं, 8 ओवर में टीम का स्कोर 39 रन पर पांच विकेट हो गया है. मोहम्मद शमी ने जिम्बाब्वे को पांचवा झटका दिया है. बता दें कि भारत ने जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है.

3 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 7/2 

जिम्बाब्वे की शुरुआत में ही हालत खराब, दो ओवर में दो विकेट 

टीम इंडिया के बॉलर्स ने जिम्बाब्वे पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भुवनेश्वर कुमार के बाद अब अर्शदीप सिंह ने जिम्बाब्वे को झटका दिया है. रेगिस चकाबवा बिना खाता खोले हुए आउट हो गए हैं और जिम्बाब्वे का स्कोर 1.4 ओवर में 2/2 हो गया है.

2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 3/2 

जिम्बाब्वे को दूसरा झटका

1 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 0/1

जिम्बाब्वे को पहला झटका पहले ओवर की पहली गेंद पर भारत को पहली सफलता 

187 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहली बॉल पर ही झटका लगा है. वीज़ली मधावेरे पहली बॉल पर ही अपना कैच विराट कोहली को थमा बैठे और आउट हो गए. जिम्बाब्वे का स्कोर- 0/1, 0.1 ओवर

भारत ने बनाए 186 रन, जिम्बाब्वे को जीत के लिए दिया 187 रनों का लक्ष्य

सूर्य कुमार यादव ने 23 गेंदों में ठोंकी शानदार फिफ्टी

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/5 - सूर्यकुमार (61) अक्षर (1)

भारत को पांचवा झटका, पांड्या (18) आउट

सूर्या ने बल्लेबाजी में दिखाया कमाल

सूर्यकुमार यादव एक ऐसी पारी खेल रहे हैं, जिसे देखने का अपना मज़ा है. उनके हर शॉट उनकी काबिलियत को दर्शा रहे हैं. जब से सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं, मैच की पूरी दशा और दिशा बदल गई है. भारत का स्कोर 19 ओवर में 165 तक पहुंच गया है.

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 165/4 - सूर्यकुमार (43) पांड्या (18)

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/4 - सूर्यकुमार (37) पांड्या (11)

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 137/4 - सूर्यकुमार (24) पांड्या (9)

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/4 - सूर्यकुमार (14) पांड्या (4)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 107/4 - सूर्यकुमार (5) पांड्या (3)

टीम इंडिया की हालत खराब

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया बैकफुट पर जाती दिख रही है. इस टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे ऋषभ पंत सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं, उनका एक शानदार कैच लपका गया है. भारत को पिछले कुछ ओवर में लगातार झटके लगे हैं और अब टीम बैकफुट पर है.

भारत के विकेट-

• 1-27 रोहित शर्मा 3.5 ओवर

• 2-87 विराट कोहली 11.5 ओवर

• 3-95 केएल राहुल 12.2 ओवर

• 4-101 ऋषभ पंत 13.3 ओवर

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/4 - सूर्यकुमार (4) पांड्या (2)

भारत को चौथा झटका, पंत (3) आउट

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/3 - सूर्यकुमार (3) पंत (2)

भारत को तीसरा झटका, के एल राहुल (51) आउट

पिछले एक-दो ओवर में मैच में काफी कुछ बदल गया. विराट कोहली 26 रन बनाकर आउट हुए हैं, उनके आउट होने के तुरंत बाद केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की. लेकिन उसकी अगली ही बॉल पर वह भी अपना विकेट गंवा बैठे. अब हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं, टीम इंडिया को अंत में धमाल की उम्मीद है. भारत का स्कोर 13 ओवर, 98/3

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/2 - सूर्यकुमार (2) के एल राहुल (45)

भारत को दूसरा झटका, विराट कोहली (26) आउट

टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे

टीम इंडिया की पारी के 11 ओवर पूरे हो गए हैं और अब स्कोर 85 रन हो गया है. केएल राहुल 44, विराट कोहली 25 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. आखिरी नौ ओवर में अब टीम इंडिया की कोशिश ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की है. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है.

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/1 - विराट कोहली (25) के एल राहुल (44)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 79/1 - विराट कोहली (22) के एल राहुल (41)

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1 - विराट कोहली (20) के एल राहुल (35)

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 68/1 - विराट कोहली (18) के एल राहुल (34)

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54/1 - विराट कोहली (17) के एल राहुल (21)

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1 - विराट कोहली (10) के एल राहुल (20)

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1 - विराट कोहली (6) के एल राहुल (14)

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1 - विराट कोहली (4) के एल राहुल (11)

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा (15) आउट

टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला झटका लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं, पारी के चौथे ओवर में रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 3.5 ओवर में 27/1 हो गया है.

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0 - रोहित शर्मा (7) के एल राहुल (11)

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0 - रोहित शर्मा (5) के एल राहुल (1)

1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/0 

Full View



Tags:    

Similar News