इंग्‍लैंड के 23 साल के बैटर से सहमा पाकिस्‍तान...3 शतक ठोककर बनाया विश्‍व रिकॉर्ड!

Update: 2022-12-18 11:38 GMT

 दिल्‍ली: पाकिस्‍तान के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज (Pakistan vs Bangladesh) के तीसरे मुकाबले के दौरान इंग्‍लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इतिहास रच दिया. पाकिस्‍तान दौरे पर हैरी ने लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ दिया है. तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मैच कराची के नेशनल स्‍टेडियम में जारी है. हैरी ने इस सीरीज के दौरान तीन मैचों की पांच पारियों में अबतक 93 की औसत से 468 रन ठोक दिए हैं. इस सीरीज में वो अबतक सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. इतना ही नहीं हैरी ब्रूक इंग्‍लैंड क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्‍तान दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं.

टूटा डेविड ग्रोवर का रिकॉर्ड

तीन टेस्‍ट मैचों में पाकिस्‍तान की धरती पर बल्‍ले से आतंक मचाने वाले इंग्लिश बैटर हैरी ब्रूक ने आज डेविड ग्रोवर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले साल 1983-84 में पाकिस्‍तान दौरे पर ग्रोवर ने पांच पारियों में 449 रन ठोक दिए थे. इस फेहरिस्‍त में तीसरे स्‍थान पर डेनिस एमिस का नंबर आता है. उन्‍होंने 1972/73 में इंग्‍लैंड की टीम के पाकिस्‍तान दौरे पर 6 पारियों में 406 रन बनाए थे.

पाकिस्‍तान की अपने ही घर मे बोलती बंद

बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी वाली इंग्‍लैंड की टीम ने पाकिस्‍तान की उन्‍हीं की धरती पर बोलती बंद कर दी हे. 17 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लिश टीम पाकिस्‍तान का दौरा कर रही है. पहले टी20 सीरीज में बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम को 4-3 से हराने के बाद इंग्‍लैंड ने अब उन्‍हें टेस्‍ट सीरीज में भी परास्‍त कर दिया है.

ब्रूक में विराट की झलक

इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स को हैरी ब्रूक में विराट कोहली की झलक नजर आती है. रावलपिंडी टेस्‍ट के बाद स्‍टोक्‍स ने कहा था कि जिस तरह से वो रन बना रहे हैं, विराट कोहली की तर्ज पर ही उनमें सभी तीन फॉर्मेट में प्रभाव छोड़ने की क्षमता है.

Tags:    

Similar News