लियोनेल मेसी ने जीता पांचवां 'गोल्डन शू', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

बार्सिलोना को मिली इस जीत के बाद मेसी को 'गोल्डन शू' अवार्ड से नवाजा गया।

Update: 2018-05-21 13:45 GMT
Lionel Messi

बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने रविवार को बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पांचवीं बार यूरोपीय 'गोल्डन शू' अवार्ड जीता है। मेसी की टीम बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में रविवार रात को खेले गए मैच में रियल सोसिएदाद की टीम को 1-0 से पराजित किया। बार्सिलोना को मिली इस जीत के बाद मेसी को 'गोल्डन शू' अवार्ड से नवाजा गया। लियोनेल मेसी ने स्पेनिश लीग के 2017-2018 सीजन में बार्सिलोना के लिए 34 गोल दागे हैं। उन्होंने 68 अंक हासिल किए थे। 

आपको बता दें कि मेसी ने पिछले साल भी 'गोल्डन शू' पुरस्कार जीता था। इसके अलावा, उन्होंने 2010, 2012 और 2013 में इस पुरस्कार को अपने नाम किया। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार 'गोल्डन शू' पुरस्कार जीता है।

इस अवार्ड को हासिल करने की दौड़ में मेसी के अलावा, लीवरपूल के मोहम्मद सलाह और टोटेनहम हॉटस्पर के हैरी काने भी शामिल थे। सलाह के 32 गोल में 68 अंक थे, वहीं हैरी के 30 गोल में 60 अंक थे।


Similar News