सामान खोया, खाना भी नहीं दिया... दीपक चाहर ने इस एयरलाइंस पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय क्रिकेटर के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव करने की खबर सामने आई है.;

Update: 2022-12-03 11:41 GMT

Deepak Chahar IND vs BAN Series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश पहुंच गई है. मगर इसी बीच एक भारतीय क्रिकेटर के साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव करने की खबर सामने आई है. यह खुलासा खुद क्रिकेटर ने ही किया है. दरअसल, ये प्लेयर स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हैं. वह इससे पहले भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे. यहां से वह सीधे ढाका पहुंचे और बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम को जॉइन किया. इसी दौरान उनके साथ फ्लाइट में बुरा बर्ताव हुआ.

चाहर ने किया ट्वीट

चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट किया, 'मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा। पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं जबकि कल हमें मैच खेलना है।'

मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है। मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया,'परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है। हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।'

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे। सूर्यकुमार यादव (विश्राम दिए जाने के कारण) और उमरान मलिक सीधे भारत पहुंचे। मलिक को हालांकि अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है।

भारत का बांग्लादेश दौरा-

• 4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे

• 7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे

• 10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे

• 14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट (चटगांव)

• 22-26 दिसंबर, दूसरा टेस्ट (ढाका)

Tags:    

Similar News