Tokyo Olympics : मीराबाई चानू ने रच दिया इतिहास, वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को मेडल

टलिफ्टिंग में ये दूसरी बार है जब भारत ने ओलंपिक में मेडल जीता है.

Update: 2021-07-24 07:19 GMT

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 49 किग्रा में रजत पदक हासिल किया है. वेटलिफ्टिंग में ये दूसरी बार है जब भारत ने ओलंपिक में मेडल जीता है. इससे पहले 2000 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ‌ने कांस्य पदक जीता था. मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन का भार उठाया. इसी के साथ उन्होंने कुल 202 किलोग्राम का भार उठाया.

बता दें कि चानू से पहले सिडनी ओलंपिक 2000 कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलोग्राम भार उठाया था. वह स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

वहीं, यह पहली बार है, जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता. मीराभाई भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर थीं. इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं. दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में कामयाब रही थीं. हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा.

Tags:    

Similar News