वर्ल्ड कप के बाद कोच पद से संन्यास ले सकते है राहुल द्रविड़, लेटेस्ट रिपोर्ट आई सामने

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपना पद छोड़ सकते हैं। जिसकी लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है।

Update: 2023-09-07 08:00 GMT

वर्ल्ड कप के बाद कोच पद से संन्यास ले सकते है राहुल द्रविड़

वर्ल्ड कप के बाद द्रविड का बीसीसीआई के साथ अनुबंध खत्म रहा है। ऐसे में बीसीसीआई फिर से कोच की तलाश शुरु कर सकता है। राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई के साथ साल का अनुबंध किया था, जो अब खत्म होने जा रहा है। हालांकि, द्रविड़ के लाल गेंद के फार्मेट में कोच बने रहने की भी संभावना हो सकती है। जैसे इंग्लैंड के पास लाल गेंद में ब्रेंडन मैकुलम और सफेद गेंद में मैथ्यू मॉट हैं। वहीं, द्रविड के बाद आशीष नेहरा भी टीम के लिए एक विकल्प हो सकते हैं।

ये आई बड़ी वजह

पूर्व तेज गेंदबाज के करीबी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि "मान लीजिए भारत विश्व कप जीतता है, तो द्रविड़ खुद ही रीन्युअल नहीं चाहेंगे। क्योंकि वह अपने कार्यकाल को ऊंचाईयों पर ही समाप्त करना चाहेंगे। लेकिन अगर आप मुझसे पूछे, तो विश्व कप के बाद बीसीसीआई को गंभीरता से अलग-अलग प्रारुपों के लिए अलग कोच रखने के बारे में सोचना चाहिए। उन्हें राहुल से लाल गेंद फॉर्मेट में कोच बने रहने के लिए कहना चाहिए।" बतौर भारतीय कोच द्रविड के अब तक के कार्यकाल की बात करें तो वह रवि शास्त्री के बाद टीम के साथ जुड़े थे। लेकिन अभी तक द्रविड ने कुछ ऐसा कारनामा नहीं किया है, जिससे उनको बड़ा रणनीतिज्ञ माना जा सके। 

Also Read: 'वीडी 18' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए वरुण धवन, फैंस के साथ साझा किया हेल्थ अपडेट 

Tags:    

Similar News