सहवाग ने बताया- भारत ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ की थी ये बड़ी भूल

Update: 2022-10-31 10:31 GMT

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ अगर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ के साथ बातचीत में सहवाग ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ मैच में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहिए था.

उन्होंने कहा, "पंत को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है. उन्होंने वहाँ टेस्ट और वनडे मुक़ाबले खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें पता है कि इन हालात में वहाँ कैसा प्रदर्शन करना चाहिए."

सहवाग ने कहा कि कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत क्रिकेट नहीं खेली है और ऑस्ट्रेलिया के हालात बेंगलुरु से अलग हैं. उन्होंने कहा, "दिनेश कार्तिक ने आख़िरी बार ऑस्ट्रेलिया में कब खेला था? उन्होंने इस तरह के उछाल भरे विकेट पर कब बल्लेबाज़ी की थी? ये कोई बेंगलुरु का विकेट नहीं है. मैं तो ये भी कहूँगा कि पंत को हुड्डा (दीपक) की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. पंत की गाबा की पारी तो बेमिसाल थी."

Tags:    

Similar News