"उम्मीद है मेरी बात सुन रहे होंगे.." WTC Final में मिली हार के बाद सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी से की टेस्ट खेलने की अपील

दरअसल, लगातार दूसरी बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर खिताबी मुकाबला हार गई है.;

Update: 2023-06-15 07:45 GMT

WTC Final में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. WTC Final में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया (Team India) को लेकर एक खास बयान दिया है. गांगुली ने खासकर एक खिलाड़ी से टेस्ट मैच खेलने की अपील की है. इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए गांगुली ने हार्दिक पंड्या से अपील की है, गाांगुली चाहते हैं कि पंड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट खेले. गांगुली ने कहा कि, " हार्दिक को मैं टेस्ट में खेलते हुए देखना चाहता हूं, खासकर ऐसे विकेट पर, वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हार्दिक मुझे सुन रहे होंगे."

इसके अलावा पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "भारत के पास टैलेंट का भंडार है, घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और आपको यह तभी पता चलेगा जब आप उन्हें मौका देंगे.जायसवाल हों या पाटीदार, बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाते हैं..शुभमन गिल युवा हैं, ऋतुराज गायकवाड़ और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या सुन रहे होंगे. मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखना चाहता हूं, खासकर ऐसी परिस्थितियों में.." बता दें कि हार्दिक अगस्त 2018 से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं..

हाल ही में हार्दिक ने टेस्ट में खेलने को लेकर कहा था कि, "अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत से गुजरूंगा, और फिर वापस आऊंगा..हार्दिक ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैंने टेस्ट में अभी अपना स्थान हासिल किया है, मुझे टेस्ट खेलना है तो कड़ी मेहनत करनी होगी."

दरअसल, लगातार दूसरी बार भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर खिताबी मुकाबला हार गई है. 2021 में कोहली की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड ने WTC Final में 8 विकेट से हरा दिया था.

Tags:    

Similar News