जीत लिया करोड़ों इंडियन क्रिकेट फैंस का मन, पहले वनडे में शानदार फिफ्टी जड़ दिया धवन

Update: 2022-11-25 05:36 GMT

2023 वनडे वर्ल्ड कप में चयन के लिए शिखर धवन के नाम पर लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा था। उन्हें बीते दौर का बड़ा खिलाड़ी कहा जा रहा था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था। पहले मुकाबले में कप्तान शिखर ने हर आलोचना का करारा जवाब दिया।

गब्बर ने कीवियों के खिलाफ पहले वनडे में 73 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए 13 खूबसूरत चौके जड़ दिया। ऐसा करके आईसीसी टूर्नामेंट्स में हार से परेशान इंडियन क्रिकेट फैंस को उम्मीदों से भर दिया। दुनिया जानती है कि हर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की तरफ से शिखर शानदार खेल दिखाता है। बड़ी टीमों के खिलाफ भी लय में नजर आता है।

करियर के 39वें अर्धशतक वाले इस जोरदार प्रदर्शन के बाद शिखर को 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने से कोई रोक नहीं पाएगा। भरोसा है कि वह इस आईसीसी टूर्नामेंट में भी अपने बल्ले से कहर बरपाएगा। भारत को 12 साल बाद भारत में हो रहे वनडे विश्व कप का चैंपियन बनाएगा।

नहीं होगा सलामी बल्लेबाजी के फ्लॉप होने का डर

भारत को यूं ही जोरदार शुरुआत देगा अपना शिखर

Tags:    

Similar News