पटनाः देश में VVIP (वीवीआईपी) कल्चर छोड़ने की होड़ में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण मंत्री मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मिसाल पेश की है। 65 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा 1971 के स्नात्तक हैं। सुगांव थाना मखदुमपुर जहानाबाद के रहने वाले वर्मा घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण मंत्री ने 2015 के अंतिम दिन पैसेंजर ट्रेन से यात्रा कर लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अपनाने की अपील की।
मंत्री कृष्णनंदन वर्मा गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर नया साल मनाने के लिए अपने पैतृक गाँव सुगांव जिला जहानाबाद रवाना हुए है। अपनी लाल बत्ती लगी सरकारी गाड़ी के बजाय मंत्री ने पटना-गया लाइन की शान पैसेंजर ट्रेन को चुना है। मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने न्यूज18 को बताया कि पैसेंजर ट्रेन में बैठने से जनता की असली समस्या पता चलती है। साथ ही लोगों को संदेश जाएगा कि वे निजी वाहनों को छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करे। इससे प्रदूषण भी घटेगा।
मंत्री ने कहा कि लगभग डेढ़ घंटे की यात्रा के दौरान मैं स्वच्छता और सरकार की योजनाओ के विषय में लोगों को जानकारी देने का प्रयास किया। पीएचईडी मंत्री ने कहा कि पहला दिन गांव में गुजार सकूं इसलिए मैने अपने गृह जिला का ही प्लान बनाया है।
मैं सामान्य नागरिक की तरह रेल से यात्रा करना पसंद करूंगा, ताकि अन्य लोग भी साल में एकाध दिन गाड़ी की बजाए ट्रेन से जा सकें। उन्होंने कहा कि मुझे रेल में यात्रा करने का पुराना अनुभव है क्योंकि मंत्री बनने से पहले मैं आम आदमी की तरह ही सफर करता था।