पटना से लापता कैप्टन शिखरदीप फैजाबाद में मिले

Update: 2016-02-13 10:53 GMT


बिहार: बिहार के पटना स्टेशन से लापता हुए सेना के कैप्टन शिखरदीप शनिवार को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में मिल गये। शिखरदीप के अनुसार ट्रेन से गत छह फरवरी को वह कटिहार से दिल्ली जा रहे थे कि पटना में उनका अपहरण कर लिया गया। पटना रेलवे स्टेशन पर प्लटेफार्म पर पानी के लिए उतरे थे। ट्रेन में चढ़ते ही उनके मुहं पर दो तीन युवकों ने गीला कपडा़ रख दिया जिससे वह बेहोश हो गये। जब उन्हें होश आया तो वह एक छोटे से कमरे में थे और उनके हाथ पांव बधे थे। उन्हें एक समय खाना दिया जाता था।

कैप्टन के अनुसार कल मौका पाते ही वो कमरे की खिड़की तोड़कर निकल भागे। जम्मू कश्मीर के नौशेरा में तैनात शिखरदीप ने बताया कि भागते समय उन्हें रेल की पटरी दिखायी दी। उसी पटरी के सहारे वह किसी स्टेशन पर पहुंचे और वहां से कामाख्या एक्सप्रेस से फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरकर सीधे कोतवाली नगर पहुंचे।

कोतवाली नगर में उन्होंने घटना की जानकारी दी। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सेना के अधिकारी भी कोतवाली पहुंच गये हैं। इस बीच कैप्टन शिखरदीप के पिता कर्नल आनंद ने बताया कि उनकी बेटे से बात हुई है और वह स्वस्थ है लेकिन बेटे से ज्यादा बातकर वह उसे परेशान करना नहीं चाहते। उन्होंने बताया कि वह भी फैजाबाद पहुंच रहे हैं।

Similar News