दिव्यांश मौत केस : रेयान स्कूल की प्रिंसिपल समेत 5 गिरफ्तार, जमानत भी मिली
नई दिल्ली : रेयान इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में छह साल के बच्चे की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर और तीन जूनियर स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कुछ ही देर बाद सभी को थाने से ही जमानत दे दी गई।
Delhi Police arrest Ryan International School principal and three other staff members in Divyansh Kakrora Death case.
— ANI (@ANI_news) February 4, 2016
खबरों के अनुसार इस मामले में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार दोपहर में स्कूल की प्रिंसिपल संध्या के अलावा स्टाफ के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमे आरओ ऑपरेटर योगेश खोलिया, मेंटनेंस इन्चार्ज पुरण सिंह, गार्डनर राम नारायण और दिव्यांश की क्लास टीचर मिनाक्षी कपूर शामिल थीं।
इन सब के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत केस दर्ज हुआ था जो जमानती होने की वजह से सभी को कुछ घंटों बाद ही जमानत भी मिल गई।
बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल वसंत कुंज में 6 साल के दिव्यांश की मौत की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम की अंतरिम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत की वजह फेफड़ों में पानी भरना बताया था। डॉक्टरों ने कहा कि टैंक में गिरने के बाद दिव्यांश ने बाहर आने के लिए काफी संघर्ष किया। आखिर में उसने हिम्मत और दम दोनों तोड़ दिया।