नई दिल्ली
वाराणसी से हावड़ा जा रही एक 21 साल की स्टूडेंट के साथ शराबी पैंसेजर की छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना बुधवार सुबह की है। दून एक्सप्रेस के एसी कोच में लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आईआरसीटीसी के कर्मचारियों और दूसरे पैसेंजर्स ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ लिया। युवक को बंडेल स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया।
आरोपी ने की भागने की कोशिश
ट्रेन के दूसरे पैसेंजर्स के मुताबिक लड़की मंगलवार को यूपी के जौनपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी। बी1 कोच में शराबी लड़के की हरकत के बाद उसकी नींद खुल गई और वह चिल्लाने लगी। आरोपी युवक ने पकड़े जाने पर चलती ट्रेन से कूदकर भागने की नाकाम कोशिश भी की। टीटी ने मौके पर आकर सबकी बात सुनी और लिखित शिकायत करने की सलाह दी।
हावड़ा स्टेशन पर शिकायत दर्ज
हावड़ा स्टेशन पर जीआरपी थाने में पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को ही उसे कोर्ट के सामने पेश करने की कोशिश की जा रही है।