जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़, एक आतंकी मार गिराया

Update: 2016-01-30 03:46 GMT

कुपवाडा
जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। लेकिन स्थानीय पुलिस के मुताबिक अभी और आतंकी छिपे होने की आशंका है। जिससे क्षेत्र में सर्च आपरेशन जारी है।





मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के दर्दपोरा लोलाब इलाके में हो रही है। पुलिस और 28 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मिलकर लोलाब इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इससे पहले जनवरी में ही एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए थे। चार दिन पहले ही अनंतनाग में भी एक आतंकी मारा गया था।


Similar News