आदर्श घोटाला : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी

Update: 2016-02-04 13:25 GMT



मुंबई : महाराष्ट्र के बहुचर्चित आदर्श घोटाले में गुरुवार को राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी। बता दें कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में सीबीआई ने दूसरी बार महाराष्ट्र सरकार को खत लिखकर आदर्श घोटाले में चौहान के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई के साथ-साथ राज्य मंत्रिमंडल ने भी एक प्रस्ताव भेजकर राज्यपाल विद्दासागर राव से गुजारिश की थी कि वो चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति दे। चौहान के साथ-साथ सीबीआई ने अन्य 13 लोगों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर किया था।

कांग्रेसी नेता चौहान फिलहाल पार्टी के सांसद है और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष भी है। इससे पहले कांग्रेस की सरकार के समय तत्कालीन गवर्नर के शंकरनारायणन ने इस मामले में सीबीआई को अनुमति देने से इंकार कर दिया था।

Similar News