सीतापुर
बहुजन समाज पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर तीखा हमला बोला है।
सिद्दीकी ने कहा है कि मुजफ्फ़ऱनगर दंगो को लेकर सामने आई जस्टिस सहाय की जांच रिपोर्ट से बसपा कतई सहमत नहीं है। सरकार के दबाव में बनाई गई रिपोर्ट में लीपापोती की गई है। उन्होंने ये बात सीतापुर में एक सम्मलेन के दौरान कही। इसके आलावा बसपा नेता ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि आपके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा मुलायम व अखिलेश यादव खतरनाक हैं। कन्हैया कुमार मामले में आये दिन लोगों के जहरीले बयानों को बसपा नेता ने असंवैधानिक बताया।