अब मोहम्मद रफ़ी के बेटे ने कहा, कभी नहीं कहा मोदी सरकार में 'मुसलमान' तकलीफ में हैं

Update: 2016-02-29 12:26 GMT




नई दिल्ली : प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा मोदी सरकार में 'मुसलमान' तकलीफ में हैं। और न हैं उन्होंने कहा कि मोदी के राज में आज देश का मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहा है।

शाहिद रफ़ी ने कहा, “मैंने नहीं कहा कि मुसलमान असुरक्षित है और ना ही मोदी का नाम लिया। पत्रकार मुझसे मेरी बुक के बारे में पूछने के बजाय वह अल्पसंख्यकों के बारे में बात करना चाहते थे।’




रफ़ी ने कहा कि उन्होंने जेएनयू मामले पर भी कोई बयान नहीं दिया। मैंने मोदी के बारे में कोई बात नहीं की और मुझे जेएनयू मामले में कुछ भी पता नहीं है।




आपको बता दें कि तीसरे ताज लिटरेचर फेस्टिवल शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस नेता शाहिद रफ़ी ने कहा था कि मोदी के राज में अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। शाहिद ने बीते महीने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Similar News