बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता हो सकती है ख़त्म

Update: 2016-03-30 17:44 GMT

नई दिल्ली
दिल्ली में बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई है। विधानसभा का आचार समिति की रिपोर्ट विधानसभा में आज पेश की गई है।

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में समिति ने ओपी शर्मा को दोषी पाया है। समिति का कहना है कि ओ पी शर्मा को खेद जताने का मौका दिया गया लेकिन उन्होंने खेद नहीं जताया।

कल समिति की रिपोर्ट पर विधानसभा में चर्चा होगी जिसके बाद ओपी शर्मा की सदस्यता जा सकती है। दिल्ली विधानसभा में ही बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता और ने आचार समिति की रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताया। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि वे मामले को हाइकोर्ट लेकर जाएंगे।

आरोपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा, “जब अलका लांबा का अपमान ही नहीं किया तो खेद किस बात का जताते? केजरीवाल उन्हें टारगेट कर रहे हैं।

Similar News