श्री श्री, अनुपम खेर और साइना नेहवाल समेत 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

Update: 2016-03-28 10:58 GMT


नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 56 प्रख्यात हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। अवाॅर्ड लेने के लिए साइना नेहवाल, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, मुकेश अंबानी, अजय देवगन समेत कई सेलेब्रिटीज पहुंचे।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुखर्जी ने अंबानी, अर्थशास्त्री अविनाश कमलाकर दीक्षित, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति एवं आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर को पद्म विभूषण से अलंकृत किया।

वहीं, पद्म भूषण से नवाजे गए लोगों में वास्तुकार हाफिज सोराब कांट्रेक्टर, शिक्षाविद् एवं पत्रकार बृजिंदर सिह हमदर्द, अभिनेता अनुपम खेर, उद्योगपति पालोनजी शापूरजी मिस्त्री, बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, वैज्ञानिक अल्ला वेंकट रामा राव और गास्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट दुव्वुर नागेश्वर रेड्डी का नाम शामिल है।

पद्म श्री से सम्मानित किए गए 43 लोगों में इसरो के वैज्ञानिक एम. अन्नादुरै, फिल्मकार मधुर भंडारकर, अभिनेता अजय देवगन, तीरंदाज दीपिका कुमारी और सेलिब्रिटी शेफ मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं।











फोटो साभार : https://www.facebook.com/presidentofindiarb/

Similar News