जयपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में खूनी झड़प, फायरिंग में एक शख्स की मौत

Update: 2017-09-09 04:28 GMT
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में तनाव पैदा हो गया है. ये तनाव पुलिस कांस्टेबल की तरफ से एक युवक को डंडा मारने के बाद बढ़ा है. घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव करना शुरु कर दिया. गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है.
विरोध प्रदर्शन देख पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़ दिए. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने गलता गेट थाने में कर्फ्यू लगा दिया है. दरअसल इस इलाके में बेतरतीब तरीके से खड़े ई-रिक्शों की वजह से जाम लग गया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को पुलिस की लाठी लग गई, जिसके लोग उग्र होने लगे. इसके बाद लोग भड़क गए.

भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी. यही नहीं, वहां कई पत्रकारों पर भी हमला किया गया.

 इस बीच पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले में कान्सटेबल दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

Similar News