शनि शिंगणापुर मामला: बाबूलाल गौर बोले- 'महिलाएं घर में पूजा कर लें वही बहुत है'

Update: 2016-01-29 12:05 GMT



भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने शनि शिंगणापुर मामले पर विवादित बयान दे डाला है जिस पर बिबाद हो सकता है। बाबूलाल गौर ने कहा है कि, "महिलाएं घर में ही पूजा कर लें तो वही बहुत है।

दरअसल, महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के चबूतरे पर पूजा करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर गौर ने कहा कि 'अरे छोड़ो! महिलाएं घर में पूजा कर लें यही बहुत है।' शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को चबूतरे पर पूजा करने की इजाजत नहीं है। परंपरा के मुताबिक, शनि मंदिर में 400 साल से किसी महिला को शनि देव के चबूतरे पर जाकर तेल चढ़ाने या पूजन करने की इजाजत नहीं है। ट्रस्ट की मानें तो बॉम्बे हाईकोर्ट भी इसे सही ठहरा चुका है।

आपको बता दें पुणे के भूमाता ब्रिगेड की महिलाएं तृप्ति देसाई के साथ मिलकर इस परंपरा का विरोध कर रही हैं और शनि पूजा का हक मांग रही हैं। राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद्, सीएम फडणवीस, श्रीश्री रविशंकर समेत कई नेता और महंत महिलाओं का सपोर्ट कर चुके हैं।

Similar News