लखनऊ : सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का एलान किया है। सीएम ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में यूपी सरकार चेन्नई पीड़ितों के साथ है। बता दें कि यह किसी भी राज्य सरकार की अब तक की सबसे बड़ी मदद है।
चेन्नई में हो रही मूसलाधार बारिश ने लगभग 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बचाव कार्यों के लिए रक्षा बलों को राहत के लिए तैनात करना पड़ा। लबालब भरी झीलों और बांधों में दरारों के कारण लोगों को अपने इलाके छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा। मुदिचुर, वरदराजपुरम, पश्चिमी तांब्रम, मणिवक्कम की झीलों के कारण इलाकों में बाढ़ आ गई है और जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है।