गृह मंत्री राजनाथ बोले, भारत में कभी वर्चस्व कायम नहीं कर सकता IS

Update: 2015-12-27 14:47 GMT



नई दिल्ली : लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत में पारिवारिक और जीवन मूल्यों के प्रति संकल्प रखने वाले लोगों की जमात है और इसके रहते आईएस समेत किसी भी आतंकवादी संगठन का हिन्दुस्तान में वर्चस्व नहीं हो सकता।

सिंह ने मौलाना आजाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम तालीम की ताकत में कहा, 'दुनिया में आजकल आईएस की खूब चर्चा हो रही है। मैं अखबारों में पढ़ता हूं कि आईएस ने यह कर दिया, वह कर दिया। सीरिया में हमले हो रहे हैं, तमाम चीजें हो रही हैं, लेकिन गृह मंत्री होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान दुनिया का अकेला मुल्क है कि अगर कहीं कोई बच्चा सिरफिरा हो रहा होता है उसे रोकने का काम अगर कोई करता है तो हिन्दुस्तान के मुस्लिम लोग ही करते हैं। इस्लाम को मानने वाले करते हैं'।

उन्होंने कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि मुम्बई का एक मुस्लिम लड़का कट्टरपंथ में फंस गया था। उसके मां-पिता मेरे पास आये और कहा कि मेरे बच्चे को बचा लीजिये, वह सीरिया जाना चाहता है। मैंने उनको गले लगा लिया कि हिन्दुस्तान के लोग ऐसे हैं।

सिंह ने कहा कि दुनिया इस संकट (आईएस) से जूझ रही है, लेकिन हमारे यहां जीवन मूल्य (लाइफ वैल्यूज) ऐसे हैं, दुनिया के बाकी जगह आईएस का भय और संकट हो सकता है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे यहां लाइफ वैल्यूज के प्रति संकल्प रखने वाले लोगों की जमात है, उसके रहते आईएस का वर्चस्व भारत में किसी भी सूरत में नहीं हो सकता। यह मैं डंके की चोट पर कहता हूं।

लखनऊ के सांसद और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन की रसोई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रसोई में खाना बनाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और स्कूली बच्चों के साथ खाना भी खाया। अक्षय पात्र फाउंडेशन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 1 लाख बच्चों को मध्याह्न् भोजन (मिड डे मील) की आपूर्ति करता है।

गृहमंत्री 28 दिसंबर को 11 बजे राजधानी के गोमतीनगर में एनआईए दफ्तर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद दोपहर 12:40 बजे वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Similar News