वैष्णो देवी दर्शनार्थियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, 6 श्रद्धालुओं समेत 7 की मौत

Update: 2015-11-23 09:11 GMT



कटरा : जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। हेलिकॉप्टर ने कटरा से सांझी छत के लिए उड़ान भरी थी। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं और एक महिला पायलट के मारे जाने की खबर है।

बताया जा रहा है कि कटरा से उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर में आग लग गई। आग लगते ही हेलिकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। हेलिकॉप्टर हिमालयन हेली सर्विस कंपनी का था।




कटरा से सांझी छत तक हेलिकॉप्टर सर्विस भी है। पूरी दूरी करीब 10 किलोमीटर है। सांझी छत मां वैष्णो मंदिर के ठीक सामने है। यहां एक निजी कंपनी के दो हेलिकॉप्टर उड़ान भरते हैं। हर हेलिकॉप्टर में 6 लोग बैठ सकते हैं। इसका किराया करीब 1500 रुपए होता है। कुछ दिनों पहले किराया बढ़ाया गया था लेकिन विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया। सांझी छत तक पहुंचने में 3 मिनट लगते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर बुजुर्ग श्रद्धालु करते हैं जिन्हें चढ़ाई में दिक्कत होती है।

हादसे की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर महिला पायलट उड़ा रही थी जिसकी पहचान दिल्ली निवासी सुनिता विलियम्स के रूप में हुई है। हादसे की वजह से कटरा से सांझी छत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई है। सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है।

Similar News