J&K: हंदवाड़ा जंगल में एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद

Update: 2015-12-04 13:17 GMT



श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में एक एनकाउंटर में आर्मी ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस दौरान आर्मी का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, सूत्रों के मुताबिक यहां जंगल में तीन-चार आतंकी अब भी छिपे हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आर्मी के स्पोक्सपर्सन ने बताया है कि शुक्रवार दोपहर आर्मी के जवान हंदवाड़ा के वाडेर बाला गांव में गश्त पर थे। इसी दौरान आतंकियों के साथ एनकाउंटर शुरू हो गया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।

इसके अलावा, कुपवाड़ा जिले में पिछले करीब 25 दिनों से आर्मी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यहां आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल संतोष महाडिक शहीद हो गए थे। बताया जाता है कि यहां जंगल में आतंकी अब भी छिपे हो सकते हैं।

Similar News