मुलायम के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले IPS अमिताभ की पत्नी थामेंगी 'कमल' का दामन
लखनऊ : सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव से मोर्चा लेने के बाद से निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर बीजेपी की सदस्यता लेंगी। नूतन ने आज आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है।
नूतन ठाकुर आऱटीआईए एक्टिविस्ट के रूप में भी काफी लंबे समय से काम करती आयी है। कई मामलों में नूतन ठाकुर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है।
फाइल फोटो : नूतन ठाकुर
बीजेपी ही क्यों के सवाल पर नूतन कहती हैं, 'बीजेपी में शामिल होने के मुख्य कारण यह हैं कि इस पार्टी में वंशवाद नहीं है। राजनीतिक दलों में इसमें सर्वाधिक आतंरिक प्रजातंत्र है। यह विभिन्न वर्गों में विभेद नहीं करता है। एक अखिल भारतीय पार्टी है और राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित है। जल्द ही मैं औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करूंगी।'
आपको बता दें कि अमिताभ ठाकुर सपा मुखिया मुलायम सिंह के खिलाफ उन्हें धमकी दिये जाने के मुद्दे को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा में है। अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को आमिर खान के असहिष्णुता पर दिये बयान पर हमला बोलते हुए भविष्य में उनकी फिल्में नहीं देखने का भी ऐलान किया था।