दिल्ली के IGI एअरपोर्ट पर दिखा संदिग्ध बैलून, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Update: 2016-01-27 13:53 GMT

गुडगाँव/नई दिल्ली
राजस्थान के बाड़मेर के बाद आज दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास संधिग्ध बैलून दिखने से हडकंप मच गया है। यह बैलून गुडगाँव से दिल्ली की और बढ़ रहा है। गुडगाँव पुलिस ने इसकी सुचना कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद सारी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी है।


मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को गुड़गांव की ओर से एक संदिग्ध बैलून दिल्ली की तरफ बढ़ने से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। यह बैलून गुड़गांव से एयरपोर्ट होते हुए दिल्ली के आयानगर की तरफ बढ़ रहा था। एटीसी, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस संदिग्ध बैलून की तलाश में लग गईं।


गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 3.15 बजे पुलिस ने आसमान में लाल-सफेद रंग का एक संदिग्ध बैलून देखा। करीब एक मीटर व्यास का बैलून एयरफोर्स स्टेशन के पास जमीन से एक किमी उपर उड़ रहा था। फिलहाल बैलून बरामद नहीं हुआ है।

Similar News