NCR में फिर आया भूकंप, तीव्रता 5.8

Update: 2016-01-02 10:29 GMT



नई दिल्लीः अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के एनसीआर दिल्ली में अभी अभी दिन सवा दो बजे के लगभग भूंकंप के झटके महसूस किये है। बार बार आ रहे झटकों से आम जन मानस में भय उत्पन्न है। कि आखिर ये भूकंप क्या करेगा?

रिक्टर स्केल पर आज के भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। हप्ते भर में ये दूसरा झटका आया है। आज आये बार बार झटकों से आम जनमानस भयभीत है। तब भी दिल्ली-एनसीआर तक झटके लगे थे। यह 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप था। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश इलाके में ताजिकिस्तान बॉर्डर एरिया था।


अक्टूबर को हिंदुकुश इलाके में ही आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से पाकिस्तान में 200 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान में भी 81 लोग मारे गए थे। तब उत्तर भारत समेत कश्मीर तक भूकंप के झटकों से दहल उठे थे।

Similar News