मुजफ्फरनगर (व्यूरो)
सिटी कोतवाली के मौहल्ला नया बांस में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमे जमकर पथराव हुआ और शहर में अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया। खबर मिलते ही मेरठ जोन के आईजी सुजीत पाण्डेय जिलाधिकारी और एसएसपी समेत सभी अफसर तत्काल भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।
एक पक्ष का कहना है कि विवाद गुब्बारे मारने को लेकर हुआ जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि विवाद लड़की छेड़ने को लेकर हुआ। ये विवाद पिछले तीन दिन से चल रहा था लेकिन पुलिस के टाल-मटोल के कारण आज ये मामला भड़क गया।
घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक जिलाधिकारी अवनीश चन्द्र शर्मा समेत एसएसपी केबी सिंह,एसपी सिटी संतोष कुमार मिश्रा,अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है पर अफवाह और तनाव का माहौल है।