लखनऊ
देश के मशहूर हास्य कवि और पद्मश्री सम्मानित सुरेंद्र शर्मा को मंगलवार को हार्ट अटैक का दौरा पड़ गया। उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के लारी कॉर्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। सुरेंद्र शर्मा मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।
सुरेंद्र शर्मा हिंदी संस्थान में एक प्राेग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे। सुरेंद्र शर्मा को हिंदी संस्थान के प्रोग्राम के बाद उन्नाव जाना था। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें केजीएमयू पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कर उन्हें आईसीयू में रखा है। कॉर्डियोलॉजी डिपार्टमेंट प्रो. वीएस नारायण, डॉ. शरत चंद्र और डॉ. ऋषि उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी स्थिति नॉर्मल है। अगले 24 घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।