मुज़फ्फरनगर में 1 करोड़ की BMW देखते देखते राख हो गई

Update: 2016-01-11 13:24 GMT


मुज़फ्फरनगर (व्यूरो)ः मुज़फ्फरनगर में 1 करोड़ की BMW देखते देखते राख हो गई। मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कम्प मच गया जब मोदीपुरम से हरिद्वार जा रही BMW कार में अचानक आग लग गयी।

दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर आग की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची और आग को बुझाया।लेकिन आग इतनी भयंकर थी की पूरी कार चंद मिनटो में धूधू कर जल उठी और पूरी कार जल कर राख हो गयी। गनीमत यह रही की कार में सवार दो युवक समय रहते कार से बाहर आ गए और जनहानि होने से बच गयी।

फायर कर्मी छोटे लाल ने बताया
कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। फायर कर्मी छोटे लाल ने बताया की ये BMW एक गाड़ी थी जिसका नम्बर UP14 0151 था इस गाड़ी में अचानक आग लग गयी थी आग के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया इस कार में दो आदमी थे वे किसी तरह निकालकर भाग गए गाड़ी की कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये थी। हम लोगो ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आग को बुझा दिया है।

Similar News