नई दिल्ली
जाट आंदोलन के बाद ऊंच वर्ग के लोगों ने आरक्षण की मांग की है। ऊंच वर्ग के इन लोगों ने कानपुर में अर्धनग्न होकर पर्दशन किया और आरक्षण की मांग की।
आपको बता दें कि इससे जयपुर में 22 फरवरी को राजपूत समाज के लोगों ने भी आरक्षण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी और प्रदर्शन किया था। राजपूतों के अग्रणी संगठन राजपूत करणी सेना ने देशव्यापी स्तर आरक्षण आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि जाट आंदोलन के कारण पहले ही 34 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों घर तबाह हो चुके हैं। दुकाने उजाड़ दी गई हैं।
नई दिल्ली
जाट आंदोलन के बाद ऊंच वर्ग के लोगों ने आरक्षण की मांग की है। ऊंच वर्ग के इन लोगों ने कानपुर में अर्धनग्न होकर पर्दशन किया और आरक्षण की मांग की।
Kanpur: Upper caste protesters hold a semi nude protest demanding reservation (23.2.16) pic.twitter.com/cG2yCmXV3X
— ANI (@ANI_news) February 24, 2016
आपको बता दें कि इससे जयपुर में 22 फरवरी को राजपूत समाज के लोगों ने भी आरक्षण को लेकर अपनी आवाज बुलंद की थी और प्रदर्शन किया था। राजपूतों के अग्रणी संगठन राजपूत करणी सेना ने देशव्यापी स्तर आरक्षण आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
Upper caste rally in Kanpur demanding reservations (23.2.16) pic.twitter.com/d0409WNHWh
— ANI (@ANI_news) February 24, 2016
गौरतलब है कि जाट आंदोलन के कारण पहले ही 34 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों घर तबाह हो चुके हैं। दुकाने उजाड़ दी गई हैं।