हरिद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित जामा मस्जिद में नमाज के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हो गये है।
एक के बाद एक हुए तीन धमाकों से मस्जिद परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान मस्जिद में असरे की नमाज चल रही थी।
धमाका वेल्डिंग मशीन फटने से हुआ था। धमाके के दौरान कमरे में वेल्डिंग करने वाला कारीगर बुरी तरह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मस्जिद में धमाके की खबर लगते ही पुलिस, प्रशासन और खुफिया तंत्र के पसीने छूट गए। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। जांच के लिए कमरा सील कर दिया गया है।
साभार अमर उजाला