असम में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

असम में माजुली द्वीप के नजदीक भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।

Update: 2018-02-15 11:42 GMT

नई दिल्ली : खबर आ रही है असम में माजुली द्वीप के नजदीक भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि विमान ने जोरहाट एयरपोर्ट से रूटीन फ्लाई के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन थोड़ी ही देर बाद इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। यह एयरक्राफ्ट एक माइक्रोलाइट कैटगरी का विमान बताया जा रहा है।

एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक दोनों पायलट विंग कमांडर रैंक के अधिकारी थे। मजुली आईलैंड से 20 किमी की दूरी पर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। माजुली जिले की पुलिस ने दुर्घटना और दोनों पायलटों की मौत की पुष्टि की है।

सूत्रों की मानें तो इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि विमान के मलबे का पता लगा लिया गया है।

Similar News